जमशेदपुर: वीमेंस कालेज में साल 2019 की परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली 12 अलग-अलग विषयों की छात्राओं की लिस्ट जारी कर दी गई है. प्राचार्य प्रोफेसर (डाॅ.) शुक्ला महंती ने बताया कि ये होनहार छात्राएं काॅलेज में शिक्षण का कार्य इसी सत्र से करेगी. इन्हें पांच अक्टूबर को आवश्यक औपचारिकताओं के लिए काॅलेज बुलाया गया है. छात्राएं कोविड-19 को लेकर एहतियाती प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए उपस्थित होंगी.
काॅलेज की गरिमामयी अकादमिक परंपरा से जुड़ने वाली इन छात्राओं को प्राचार्य से शिष्टाचार भेंट के दौरान कोविड-19 के समय में शिक्षण के प्रभावशाली ऑनलाइन तरीकों से अवगत कराया जाएगा.
जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में पीजी की 12 टाॅपर छात्राएं पढ़ाएंगी, लिस्ट जारी - जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में पीजी की 12 टाॅपर छात्राएं
जमशेदपुर वीमेंस कालेज में साल 2019 की परीक्षा मे सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली 12 अलग-अलग विषयों की छात्राओं की लिस्ट जारी कर दी गई है. ये होनहार छात्राएं काॅलेज में शिक्षण का कार्य इसी सत्र से करेगी.
डॉ शुक्ला महंती
यह छात्राएं करेगी अध्यापन
- सई भारती- अर्थशास्त्र
- कुमारी प्रियदर्शी- अंग्रेजी
- जोया सेनगुप्ता- भूगोल
- आयशा- हिन्दी
- कुसूम कुमारी- इतिहास
- अंजलि मुर्मू- गृह विज्ञान
- मेमाॅन राय- राजनिति विज्ञान
- कहकशां जावेद- मनोविज्ञान
- लाबोनी विश्वास- बाॅटनी
- श्रद्धा बागची- केमिस्ट्री
- जैस्मिन माॅरिया- जुलोजी
- मेधा अग्रवाल- कॉमर्स