झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

Air strike पर बोले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष, सिर्फ भारत में ही लोग मांगते हैं सबूत - झारखंड न्यूज

झारखंड में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सभी राजनीतिक दल लोकसभा और विधानसभा चुनाव में अपनी जीत का परचम लहराने का दावा कर रहे हैं. ऐसे में झारखंड के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा है कि झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीट पर भाजपा की जीत तय है. उन्होंने बताया कि झारखंड की राजनीति में भी सर्जिकल स्ट्राइक होगा.

बिजेपी प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा का बयान.

By

Published : Mar 4, 2019, 7:54 PM IST

जमशेदपुर: झारखंड में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सभी राजनीतिक दल लोकसभा और विधानसभा चुनाव में अपनी जीत का परचम लहराने का दावा कर रहे हैं. ऐसे में झारखंड के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा है कि झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीट पर भाजपा की जीत तय है. उन्होंने बताया कि झारखंड की राजनीति में भी सर्जिकल स्ट्राइक होगा.

बिजेपी प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा का बयान.


जमशेदपुर पश्चिम लोकसभा के सांसद सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने कहा कि वह लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगे हुए हैं. उन्होंने बताया कि झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीट पर भाजपा की जीत सुनिश्चित है. उन्होंने दावा किया है कि जनता का विश्वास पार्टी के प्रति बढ़ा है. वहीं, सरयू राय के मामले में कहा कि वे हमारे लोकप्रिय मंत्री है कोई नाराजगी नहीं है.


वहीं, जब उनसे यह पूछा गया कि विपक्ष पाकिस्तान सीमा पर आतंकी ठिकानों पर हुए हमले की सबूत मांग रही है. इस मामले पर उन्होंने उरी हमले का उदाहरण देते हुए कहा हमने आतंकियों के मारे जाने की खबर विदेश मंत्रालय को दे दी, लेकिन अपने देश में ही ऐसा होता है कि लोग सबूत मांग रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details