झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

रांचीः भूमि विवाद समाधान दिवस का आयोजन, 470 मामलों का निपटारा - 470 cases resolved in Land Dispute Resolution Day in Ranchi

रांची में डीसी छवि रंजन के निर्देश पर जिला के सभी अंचलों में भूमि विवाद समाधान दिवस का आयोजन किया गया. भूमि विवाद समाधान दिवस में आये कई मामलों का त्वरित निष्पादन किया गया. इस दौरान कुल 470 मामलों का त्वरित निष्पादन किया गया. शेष मामलों पर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

Land Dispute Resolution Day in Ranchi
Land Dispute Resolution Day in Ranchi

By

Published : Sep 26, 2020, 10:24 PM IST

रांचीः डीसी छवि रंजन के निर्देश पर जिले के सभी अंचलों में शनिवार को भूमि विवाद समाधान दिवस का आयोजन किया गया. इसमें संबंधित अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी, अंचल निरीक्षक और राजस्व उपनिरीक्षक उपस्थित थे. भूमि विवाद समाधान दिवस में आये कई मामलों का त्वरित निष्पादन किया गया.

ये भी पढ़ें-मोदी सरकार ने 2015 के 'आईओपी' में किए थे अहम बदलाव

वहीं, कई मामलों में अग्रेतर कार्रवाई की गयी. भूमि विवाद समाधान दिवस में ज्यादातर मामले जबरन दखल का प्रयास, जमीन मापी संबंधी विवाद, आपसी बंटवारा विवाद, दोहरी जमाबंदी से जुड़े थे. भूमि विवाद समाधान दिवस पर जिले के सभी प्रखंडों में कुल मामलों के 747 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 470 मामलों का त्वरित निष्पादन किया गया. शेष मामलों पर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

भूमि विवाद समाधान दिवस में अंचलवार आये मामले और निष्पादित मामले

1. चान्हो
कुल मामले - 28
निष्पादन - 1
अग्रेतर कार्रवाई के लिए मामले - 27

2. शहर अंचल, सदर
कुल मामले - 31
निष्पादन - 29
अग्रेतर कार्रवाई के लिए मामले - 02

3. मांडर
कुल मामले - 38
निष्पादन - 19
अग्रेतर कार्रवाई के लिए मामले - 19

4. नगड़ी
कुल मामले - 35
निष्पादन - 20
अग्रेतर कार्रवाई के लिए मामले - 15

5. तमाड़
कुल मामले - 03
अग्रेतर कार्रवाई के लिए मामले - 03

6. हेहल
कुल मामले - 168
निष्पादन - 146
अग्रेतर कार्रवाई के लिए मामले - 22

7. सोनाहातू
कुल मामले - 11
निष्पादन - 07
अग्रेतर कार्रवाई के लिए मामले - 04

8. सिल्ली
कुल मामले - 17
अग्रेतर कार्रवाई के लिए मामले - 17

9. राहे
कुल मामले - 65
निष्पादन - 65

10. खलारी
कुल मामले - 20
अग्रेतर कार्रवाई के लिए मामले - 20

11. बुण्डू
कुल मामले - 80
निष्पादन - 68
अग्रेतर कार्रवाई के लिए मामले - 12

12. बुढ़मू
कुल मामले - 18
अग्रेतर कार्रवाई के लिए मामले - 18

13. ईटकी
कुल मामले - 13
निष्पादन - 02
अग्रेतर कार्रवाई के लिए मामले - 11

14. रातू
कुल मामले - 17
निष्पादन - 05
अग्रेतर कार्रवाई के लिए मामले - 12

15. बड़गाई
कुल मामले - 25
निष्पादन - 20
अग्रेतर कार्रवाई के लिए मामले - 05

16. कांके
कुल मामले - 16
अग्रेतर कार्रवाई के लिए मामले - 16

17. लापुंग
कुल मामले - 09
निष्पादन - 09

18. अनगड़ा
कुल मामले - 30
निष्पादन - 28
अग्रेतर कार्यवाही के लिए मामले - 02

19. नामकुम
कुल मामले - 21
निष्पादन - 09
अग्रेतर कार्यवाही के लिए मामले - 12

20. अरगोड़ा
कुल मामले - 34
निष्पादन - 04
अग्रेतर कार्रवाई के लिए मामले - 30

21. बेड़ो
कुल मामले - 08
निष्पादन - 08

22. ओरमांझी
कुल मामले - 60
निष्पादन - 38
अग्रेतर कार्रवाई के लिए मामले - 22

ABOUT THE AUTHOR

...view details