झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

कांग्रेस 2 अक्टूबर को 'किसान-मजदूर बचाओ दिवस' के रूप में मनाएगी, प्रदेश अध्यक्ष ने दिए कई निर्देश - झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी 2 अक्टूबर को राज्य के सभी जिलों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादूर शास्त्री की जयंती मनाएगी. वहीं, इस दिन को पार्टी ने किसान-मजदूर बचाओ दिवस' के रूप में मनाने का फैसला किया है.

jpcc will celebrate 2 october as kisan mazdoor bachao diwas
jpcc will celebrate 2 october as kisan mazdoor bachao diwas

By

Published : Oct 1, 2020, 6:50 PM IST

रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादूर शास्त्री की जयंती के अवसर पर पार्टी 'किसान-मजदूर बचाओ दिवस' के रूप में मनाने का निर्णय लिया है.

ये भी पढ़ें-साहिबगंज में 20 करोड़ साल पुराने फॉसिल्स मिलने का दावा, लोगों में बना आस्था का केंद्र

इसे लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता शमशेर आलम ने गुरुवार को बताया कि रामेश्वर उरांव ने सभी जिलाध्यक्षों को जिला और प्रखंड मुख्यालयों पर धरना और पदयात्रा कार्यक्रम आयोजित कर तत्काल किसान विरोधी कानूनों को वापस लेने की मांग करने का निर्देश दिया है. इसके लिए प्रदेश कांग्रेस की ओर से जिला स्तर पर इन कार्यक्रमों की निगरानी के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है. जिलास्तरीय कार्यक्रम में सांसदों और पिछले लोकसभा चुनाव के सांसद उम्मीदवारों को जिला मुख्यालयों पर नेतृत्व करने के लिए आमंत्रित किया गया है.

उन्होंने बताया कि जिलास्तर से जिला के पदाधिकारियों और वरिष्ठ कांग्रेसजनों को प्रखंड स्तर पर 2 अक्टूबर को निर्धारित किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ धरना और पदयात्रा कार्यक्रम की निगरानी के लिए प्रखंड पर्यवेक्षक नियुक्त करने का भी आदेश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details