रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा की केंद्रीय समिति की दो दिवसीय बैठक शनिवार को शुरू हुई. बैठक में पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन के सामने अलग-अलग जिलों से आए जिला अध्यक्ष, जिला सचिव और केंद्रीय समिति के सदस्यों ने अपनी बात रखी. इस दौरान लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार को लेकर भी समीक्षा की गई. इसके साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर किन बिंदुओं पर ज्यादा फोकस करना है इसको लेकर भी चर्चा की गई.
JMM केंद्रीय समिति की बैठक में विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा, नेताओं का दावा कमजोर नहीं हुई है पार्टी - जेएमएम केंद्रीय समिति की बैठक
झारखंड मुक्ति मोर्चा की केंद्रीय समिति की दो दिवसीय बैठक शनिवार को शुरू हुई. बैठक में पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन के सामने अलग-अलग जिलों से आए जिला अध्यक्ष, जिला सचिव और केंद्रीय समिति के सदस्यों ने अपनी बात रखी. लगभग 5 घंटे तक चली बैठक के बाद पार्टी के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि हर जिले से विधानसभा वार परफॉर्मेंस का मूल्यांकन किया जा रहा है.
लगभग 5 घंटे तक चली बैठक के बाद पार्टी के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि हर जिले से विधानसभा वार परफॉर्मेंस का मूल्यांकन किया जा रहा है. इसके साथ ही विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भी बात हो रही है. भट्टाचार्य ने कहा कि पहले दिन सदस्यों से इनपुट लिया गया है. इसके बाद अब रविवार को पार्टी पदाधिकारी इन इनपुट के आधार पर किसी निष्कर्ष पर पहुंचेंगे. उसके बाद यह तय होगा कि विधानसभा चुनावों के दौरान लोगों के बीच किस बात को लेकर पार्टी जाएगी और पार्टी का क्या स्लोगन होगा.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता बैठक में अपनी भावनाओं को रखते हैं. उसके बाद पार्टी नेता उन सभी भावनाओं को समाहित कर एक दिशा-निर्देश तय करते हैं. मौके पर मौजूद कोल्हान इलाके के विधायक निरल पूर्ति ने कहा कि पार्टी का लोकसभा चुनावों के दौरान चाईबासा में काफी अच्छा परफॉर्मेंस रहा है. यही वजह है कि वहां से कांग्रेस की उम्मीदवार गीता कोड़ा महागठबंधन के समर्थन से जीतकर संसद पहुंची. उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष को हराकर यह स्पष्ट कर दिया गया है कि झामुमो कमजोर नहीं है.