बोकारो:निजी स्कूलों के मनमानी और शोषण के खिलाफ झारखंड अभिभावक संघ ने आज डीसी कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना दिया. इस धरने में अभिभावक संघ के पदाधिकारी और आम अभिभावक मौजूद रहे. इस धरने के माध्यम से संघ की मांग है की लॉकडाउन अवधि के दौरान 3 महीने का बच्चों का स्कूल फीस माफ किया जाए और वर्तमान समय में ऑनलाइन शिक्षा के देने के नाम पर जो फीस की मांग की जा रही है उसमें फीस की 15% राशि ही ली जाए. इन मांगों को लेकर अभिभावक संघ के लोग कई विद्यालयों के बाहर भी प्रदर्शन कर चुके हैं लेकिन इसके बाद भी अभिभावक संघ और अभिभावकों की बात पर ना तो स्कूल प्रबंधन और ना ही जिला शिक्षा विभाग ने किसी प्रकार का कोई निर्णय लिया.
ये भी पढ़ें-झारखंड-बिहार सीमा पर संगठन मजबूत करने में जुटे माओवादी, पुलिस अलर्ट