झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

झारखंड प्रारंभिक शिक्षक संघ ने की शिक्षा मंत्री से मुलाकात, अपनी मांगों से कराया अवगत - Jharkhand Elementary Teachers Association news

झारखंड प्रारंभिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष आनंद किशोर साहू के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो से मुलाकात की और अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा. मौके पर शिक्षा मंत्री ने शिक्षक प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है.

Jharkhand Elementary Teachers Association met Education Minister in ranchi
झारखंड प्रारंभिक शिक्षक संघ ने किया शिक्षा मंत्री से मुलाकात

By

Published : Sep 21, 2020, 4:08 PM IST

रांची: झारखंड प्रारंभिक शिक्षक संघ ने अपनी समस्या गृह जिला में स्थानांतरण करने के लिए शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो से मुलाकात कर एक मांगपत्र सौंपा है. शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री से कहा कि सैकड़ों किलोमीटर दूर जाने आने और विपरीत परिस्थिति और परिवेश में शिक्षक काफी परेशानी में है. सड़क दुर्घटना में मौत हर दिन हो रही है और मानसिक-आर्थिक शोषण हो रहा है. शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री से मांग किया है कि गृह जिला में स्थानांतरण में बाधक सभी नियमों को शिथिल करते हुए तत्काल सामूहिक अवसर मंत्रिमंडल स्तर से पत्र जारी कर प्रदान की जाए.

इस मामले को लेकर शिक्षा मंत्री ने कहा कि विशेषकर 3 जिलों दुमका, गोड्डा और साहिबगंज में अधिक समस्या आ रही है. इस पर विचार कर रहे है कि इसका क्या उपाय करें. गृह जिला जाएंगे लेकिन बेहतर शिक्षा बच्चों को देने में जी तोड़ मेहनत करने की नसीहत मंत्री महोदय ने प्रतिनिधिमंडल को दिया है. उन्होंने कहा कि सारी समस्याओं के प्रति गंभीर है, समाधान अवश्य ही किया जायेगा. गरीब बच्चों को अच्छे से शिक्षा देने के प्रति गंभीर रहने को कहा है.

कई समस्यायों से कराया गया शिक्षा मंत्री को अवगत
लंबित सेवा संपुष्टि के मुद्दे पर निदेशालय स्तर से फिर से राज्य भर के लिए आदेश निकालने की मांग की गई. निदेशालय स्तर से बार-बार निर्देश जारी किए जाने के बावजूद अधिकांश जिलों में लंबित सेवा संपुष्टि की जिलवार अद्यतन स्थिति की जानकारी दी गई. गढ़वा, चतरा और खूंटी जिला में तो एक भी शिक्षकों की संपुष्टि नहीं की जा सकी है. सेवा संपुष्टि के बिना अंतर जिला स्थानांतरण, निदेशालय स्तरीय गृह निर्माण ऋण जैसे कार्य बाधित है. इस पर मंत्री महोदय ने नियमानुकूल विभागीय पहल करने का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़े-झारखंड-बिहार सीमा पर अपने संघठन को मजबूत कर रहे माओवादी, पुलिस अलर्ट

इन शिक्षकों से हुई शिक्षा मंत्री की मुलाकात
प्रतिनिधिमंडल में अरुण दुबे जिला अध्यक्ष गढ़वा, शंकर लकड़ा जिला अध्यक्ष रांची, प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद कयामुद्दीन, दीपक कुमार उत्तरी छोटानागपुर अध्यक्ष, राकेश सिंह लातेहार जिला उपाध्यक्ष, अमित कुमार सोनू प्रदेश मीडिया प्रभारी, बीनू विनीता रांची जिला सचिव, अरुण कुमार सिंह गढ़वा, जीवरा उरांव रांची जिला कोषाध्यक्ष, विशाल प्रताप देव गढ़वा, ज्योति नीलम टोप्पो गढ़वा, रोजलीन एक्का, प्रेमलता तिग्गा पूर्वी सिंहभूम, ज्ञानचंद साहू कोषाध्यक्ष शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details