झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

रांची: 30 जून को हूल दिवस मनाने का लिया गया निर्णय, बनाई गई दो प्रदेश स्तरीय जांच कमेटी - झारखंड बीजेपी दो प्रदेश स्तरीय जांच कमेटी बनाई

रांची जिले में मंगलवार को प्रदेश अनुसूचित जनजाति मोर्चा के साथ बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर पर बैठक की गई. जहां झारखंड बीजेपी ने 30 जून को हूल दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है. साथ ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के निर्देश के बाद दो प्रदेश स्तरीय जांच कमेटी बनाई गई.

ranchi news in hindi
हूल दिवस

By

Published : Jun 23, 2020, 10:34 PM IST

रांची: झारखंड बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने मंगलवार को बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर पर प्रदेश अनुसूचित जनजाति मोर्चा के साथ बैठक की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हूल क्रांति झारखंड के इतिहास में अमर क्रांति है, जिसके महानायक सिदो-कान्हू और चांद भैरव ने अपने बलिदान से शोषण अत्याचार के खिलाफ अपनी कुर्बानी दी. साथ ही कहा कि बीजेपी ने ऐसे बलिदानियों के बलिदान को समर्थन करने के लिए अलग राज्य के सपनों को अटल जी के नेतृत्व में साकार किया. बैठक में सभी जिलों में मोर्चा इकाइयों की तरफ से 30 जून को हूल दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है.

बनाई गई दो प्रदेश स्तरीय जांच कमेटी
वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के निर्देश के बाद दो प्रदेश स्तरीय जांच कमेटी बनाई गई है. इसको लेकर प्रदेश बीजेपी के उपाध्यक्ष आदित्य साहू ने जानकारी दी है कि पहली कमेटी आगामी 25 जून को सराइकेला-खरसावां जिला के तहत 17 जून से लापता नाबालिग छात्रा के 20 जून को खरकाई नदी से मिले शव के घटना की जांच करेगी. साथ ही उसके परिजनों से मिलेगी. इस कमेटी में सांसद अन्नपूर्णा देवी, विधायक अपर्णा सेनगुप्ता और महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती सिंह शामिल हैं. कमेटी जांच की रिपोर्ट 3 दिनों में प्रदेश अध्यक्ष को सौंपेगी.

तीन दिन में प्रदेश अध्यक्ष को देनी होगी रिपोर्ट
वहीं दूसरी कमेटी साहिबगंज जिला के तहत भोगनाडीह के स्वर्गीय रामेश्वर मुर्मू की पिछले दिनों हुई निर्मम हत्या की जांच के लिए गठित की गई है. यह कमेटी आगामी 26 जून को भोगनाडीह जाकर घटना की जांच करते हुए 3 दिन में प्रदेश अध्यक्ष को रिपोर्ट सौंपेगी. इस कमेटी में प्रदेश उपाध्यक्ष सह सांसद समीर उरांव, डॉ. अरुण उरांव, सुनील सोरेन, हेमलाल मुर्मू, लुईस मरांडी, लक्ष्मण टुडू, शिव शंकर उरांव, गंगोत्री कुजूर,अशोक बड़ाईक, विंदेश्वरी उरांव शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details