झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

बोकारोः 22 सूत्री मांग को लेकर जमस का प्रदर्शन, कोलियरी प्रबंधन को सौपा मांगपत्र - खास महल परियोजना

बोकारो में खास महल परियोजना में जनता मजदूर संघ की ओर से 22 सूत्री मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया गया. इस दौरान मजदूरों ने परियोजना पदाधिकारी के कार्यालय पर जाकर ज्ञापन सौंपा. मजदूरों का कहना है कि कोलियरी प्रबंधन उत्पादन को अहमियत न देकर वर्किंग आवर बढ़ाने की सोच रखती है जिसका सीधा असर कामगारों पर हो रहा है.

Janata Mazdoor Sangh protests in Bokaro
Janata Mazdoor Sangh protests in Bokaro

By

Published : Sep 28, 2020, 9:54 PM IST

बोकारो:सीसीएल के बोकारो और करगली प्रक्षेत्र के खास महल परियोजना में जनता मजदूर संघ की ओर से 22सूत्री मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया गया. खास महल ओपन कास्ट माइंस से दर्जनों कि संख्या में कामगार ने प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए परियोजना पदाधिकारी के कार्यालय पर जाकर अपना ज्ञापन सौंपा.

इस दौरान जनता मजदूर संघ के क्षेत्रीय सचिव ओमप्रकाश सिंह, शाखा सचिव संतोष कुमार सहित कई मजदूरों ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. उनका कहना है कि बीते पांच सालों से मजदूरों के काम करने वाले जगह पर शेड तक का निर्माण नहीं हो सका है. मजदूरों के अधिकार पर हो रहे प्रहार से कोलियरी प्रबंधन के खिलाफ मजदूर संगठनों में काफी आक्रोश है. कोलियरी प्रबंधन उत्पादन को अहमियत नहीं देकर वर्किंग आवर को बढ़ाने की सोच रखता है जिसका सीधा असर कामगारों पर हो रहा है.

ये भी पढ़ेंसोशल डिस्टेंसिंग के साथ शुरू हुई RU की बीएड और पीजी की परीक्षाएं, हो रहा है covid-19 गाइडलाइन का पालन

जनता मजदूर संघ के प्रदर्शन को अन्य श्रमिक संघटनों का भी समर्थन मिला जिसमें एटक के सुजीत घोष ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन मजदूर हित की अनदेखी कर उत्पादन नहीं ले सकता है, मजदूर खुद अपनी जिम्मेवारी समझता है. वहीं, सीटू के विजय भोई ने कहा प्रबंधन की नियत साफ नहीं है जिसका असर कोलियरी के उत्पादन पर हो रहा है अगर मजदूर की समस्या का समाधान नहीं होगा तो उनका काम में मन नहीं लग सकता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details