बोकारो:सीसीएल के बोकारो और करगली प्रक्षेत्र के खास महल परियोजना में जनता मजदूर संघ की ओर से 22सूत्री मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया गया. खास महल ओपन कास्ट माइंस से दर्जनों कि संख्या में कामगार ने प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए परियोजना पदाधिकारी के कार्यालय पर जाकर अपना ज्ञापन सौंपा.
इस दौरान जनता मजदूर संघ के क्षेत्रीय सचिव ओमप्रकाश सिंह, शाखा सचिव संतोष कुमार सहित कई मजदूरों ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. उनका कहना है कि बीते पांच सालों से मजदूरों के काम करने वाले जगह पर शेड तक का निर्माण नहीं हो सका है. मजदूरों के अधिकार पर हो रहे प्रहार से कोलियरी प्रबंधन के खिलाफ मजदूर संगठनों में काफी आक्रोश है. कोलियरी प्रबंधन उत्पादन को अहमियत नहीं देकर वर्किंग आवर को बढ़ाने की सोच रखता है जिसका सीधा असर कामगारों पर हो रहा है.