झारखंड

jharkhand

रांचीः JMM ने किया जनता दरबार का आयोजन, ग्रामीणों ने बताईं समस्याएं

By

Published : Sep 26, 2020, 8:43 PM IST

रांची के बेड़ो प्रखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा कमेटी के तत्वाधान में सीएम के निर्देश पर जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस जनता दरबार में ग्रामीणों से उनकी समस्याओं को लेकर आवेदन लिये गये.

Janata Darbar Organized in Bero Block Ranchi
रांची के बेड़ो में जनता दरबार

रांचीः जिले के बेड़ो प्रखंड परिसर में झारखंड मुक्ति मोर्चा कमेटी के तत्वाधान में मुख्यमंत्री के निर्देश पर शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. प्रखंड अध्यक्ष सत्येंद्र साहू और जिला सहसचिव मुन्ना बड़ाईक की देख-रेख में जनता दरबार में ग्रामीणों से विभिन्न समस्याओं को लेकर आवेदन लिये गये.

ये भी पढ़ें-कोरोना मरीज मिलने पर ग्रामीणों ने दी सहिया को जान से मारने की धमकी, मामले पर अधिकारी चुप

इन आवेदनों की छंटनी करने के बाद संबंधित विभागों में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, आपूर्ति पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी को एक प्रतिनिधि ने सूचीबद्ध कर आवेदन सुपुर्द किया गया.

साथ ही उक्त आवेदनों की सुनवाई के बाद मामले की जानकारी भी समिति ने मांगी ताकि आवेदन की कार्रवाई के बारे में आवेदक को जानकारी दी जा सके. जनता दरबार में जेएमएम के जिला महिला मोर्चा के संयुक्त सचिव अंजलि कच्छप, प्रखंड सचिव संतोष कुमार सहित झारखंड मुक्ति मोर्चा के कई लोग उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details