जमशेदपुरः जिला के करनडीह स्थित जमशेदपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रखंड सह अंचल कार्यालय दो दिनों के लिए बंद रहने का नोटिस लगा दिया गया है.
ये भी पढ़ें-रांची: उफनते नाले में डूबा युवक, तलाश के लिए पहुंची NDRF की टीम
जमशेदपुरः जिला के करनडीह स्थित जमशेदपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रखंड सह अंचल कार्यालय दो दिनों के लिए बंद रहने का नोटिस लगा दिया गया है.
ये भी पढ़ें-रांची: उफनते नाले में डूबा युवक, तलाश के लिए पहुंची NDRF की टीम
गौरतलब है कि जमशेदपुर में करोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसे देखते हुए सरकार के निर्देश पर जांच की गति बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से प्रखंड स्तर पर करोना जांच के लिए जगह-जगह शिविर लगाकर आम जनता का कोरोना जांच किया गया.
प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने कुछ दिन पहले ही अपना योगदान दिया है. प्रवीण कुमार के संक्रमित पाए जाने पर काम के दौरान उनके संपर्क में कई कर्मचारी रहे हैं. एहतियात बरतते हुए कार्यालय को 8 और 9 सितंबर को बंद रहने का नोटिस कार्यालय के बाहर लगाया गया है. इधर प्रखंड कार्यालय के बंद होने से दूर-दराज से अपना काम करवाने आए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.