झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

चारा घोटाला: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा हुए पेश, 27 और 28 मई को अगली सुनवाई

बहुत चर्चित चारा घोटाला के आरसी 47ए/96 डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में सीबीआई कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा सहित कई अभियुक्त न्यायालय में उपस्थित हुए. सीबीआई के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार की अदालत ने मामले से जुड़े सभी आरोपियों को सशरीर उपस्थित होने का आदेश दिया था. इस आदेश के बाद पिछली तारीख को लगभग 116 आरोपियों में से 92 आरोपी कोर्ट में उपस्थित हुए थे.

जानकारी देते अधिवक्ता

By

Published : May 20, 2019, 1:25 PM IST

रांची: बहुत चर्चित चारा घोटाला के आरसी 47ए/96 डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में सीबीआई कोर्ट में सुनवाई हुई. इस मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा सहित कई अभियुक्त न्यायालय में उपस्थित हुए. सुनवाई की अगली तारीख 27 और 28 मई तय की गई है.

जानकारी देते अधिवक्ता


सीबीआई के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार की अदालत ने मामले से जुड़े सभी आरोपियों को सशरीर उपस्थित होने का आदेश दिया था. इस आदेश के बाद पिछली तारीख को लगभग 116 आरोपियों में से 92 आरोपी कोर्ट में उपस्थित हुए थे. बाकी बचे आरोपियों को आज कोर्ट में उपस्थित होने का समय दिया गया था.


इस मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव समेत लगभग 116 लोग आरोपी हैं. वहीं लालू प्रसाद यादव की तबीयत खराब होने के कारण फिलहाल रिम्स में इलाजरत हैं. उनके अधिवक्ता के मुताबिक लालू का मेडिकल रिपोर्ट न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा. इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 27 और 28 मई को निर्धारित की है. इस दिन न्यायालय में आरोपियों की गवाही दर्ज की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details