देवघर: जिले में अवैध तरीके से चल रहे वाहनों पर यातायात विभाग ने कार्रवाई की है. विभाग की कार्रवाई से वाहन मालिकों में हड़कंप मचा है. खनन पदाधिकारी डीटीओ और यातायात विभाग द्वारा जसीडीह थाने में संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया गया.
अवैध तरीके चल रहे वाहनों पर कार्रवाई, वाहन मालिकों में मचा हड़कंप - अवैध वाहनों की जांच
देवघर में अवैध तरीके से चल रहे वाहनों पर यातायात विभाग ने कार्रवाई की है. विभाग की कार्रवाई से वाहन मालिकों में हड़कंप मचा है. सभी जब्त गाड़ी को पुलिस जसीडीह थाने ले गई है.
वाहन जांच करते पदाधिकारी
सभी जब्त गाड़ी को पुलिस जसीडीह थाने ले गई है. सभी का सीजर लिस्ट बनाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. बहरहाल, वाहन चेकिंग में संयुक्त रूप से कार्रवाई करने पहुंचे डीटीओ फिल्बीयूस बारला खनन पदाधिकारी, राजेश कुमार सहित यातायात सार्जेंट मौजूद रहे.