साहिबगंज: जिले के मिर्जाचौकी में इन दिनों हर दिन पत्थर खदान में बलास्टिंग में उपयोग होने वाली एक्सक्लूसिव की गाड़ी मिर्जाचौकी में नजर आ रही है. लेकिन इस गाडी में लाए जा रहे एक्सक्लूसिव वैध या अवैध के बारे में किसी को पता नहीं है.
हर दिन तीन से चार गाड़िया मिर्जाचौकी होकर पहाड़ की ओर जाती है लेकिन किसके पत्थर खदान में जाती है ये किसी को पता नहीं है. प्रशासन को विस्फोटक लदा वाहन को एक बार जांच करने की आवश्यकता है ताकि यह पता चल सकेगा कि वाहन में लदा विस्फोटक वैध है या अवैध.