झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

साहिबगंज में विस्फोटक लदा वाहनों की होनी चाहिए जांच, प्रशासन ने सूचना देने की अपील - साहिबगंज में विस्फोटक लदा वाहनों की जांच

साहिबगंज के मिर्जाचौकी में हर दिन पत्थर खदान में बलास्टिंग में उपयोग होने वाली एक्सक्लूसिव की गाड़ियां नजर आ रही है. विस्फोटक लदा वाहनों की जांच होनी चाहिए, इसके लिए प्रशासन ने सूचना देने की लोगों से अपील की.

Investigation of explosive loaded vehicles in Sahibganj
विस्फोटक लदा वाहनों की जांच

By

Published : Sep 20, 2020, 8:43 PM IST

साहिबगंज: जिले के मिर्जाचौकी में इन दिनों हर दिन पत्थर खदान में बलास्टिंग में उपयोग होने वाली एक्सक्लूसिव की गाड़ी मिर्जाचौकी में नजर आ रही है. लेकिन इस गाडी में लाए जा रहे एक्सक्लूसिव वैध या अवैध के बारे में किसी को पता नहीं है.

हर दिन तीन से चार गाड़िया मिर्जाचौकी होकर पहाड़ की ओर जाती है लेकिन किसके पत्थर खदान में जाती है ये किसी को पता नहीं है. प्रशासन को विस्फोटक लदा वाहन को एक बार जांच करने की आवश्यकता है ताकि यह पता चल सकेगा कि वाहन में लदा विस्फोटक वैध है या अवैध.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस ने चलाया पोल खोलो अभियान, बिजली विभाग के लापरवाही के खिलाफ जताया विरोध

इधर, मिर्जाचौकी थाना प्रभारी सह नगर पुलिस निरीक्षक धर्मपाल कुमार ने बताया कि विस्फोटक लदा वाहन जब मिर्जाचौकी आती हैं तो इसकी सुचना दी जाए. अवैध विस्फोटक से लदा वाहन कि आने की सूचना मिलेगी तो वाहन सहित सामान को जब्त कर कार्रवाई किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details