झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

रांची स्मार्ट सिटी एबीडी क्षेत्र का निरीक्षण, कार्यों की सराहना की - Ranchi Smart City Mission

रांची स्मार्ट सिटी के सिटी लेवल एडवाइजरी फोरम के सदस्यों नें एबीडी एरिया का निरीक्षण किया. इस दौरान सदस्यों नें विकास योजनाओं की प्रशंसा करते हुए संतोष व्यक्त किया और कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए.

inspection of ranchi smart city
रांची स्मार्ट सिटी एबीडी क्षेत्र का निरीक्षण

By

Published : Oct 6, 2020, 6:14 PM IST

रांची: स्मार्ट सिटी के सिटी लेवल एडवाइजरी फोरम के सदस्यों नें एबीडी एरिया में चल रही विकास योजनाओं का मंगलवार को निरीक्षण किया. सदस्यों ने विकास योजनाओं की प्रशंसा करते हुए संतोष व्यक्त किया और कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए. सिटी लेवल एडवाइजरी फोरम के सदस्य और रांची के सांसद संजय सेठ ने कहा कि झारखंड की राजधानी रांची में विश्वस्तरीय नागरिक सुविधाएं विकसित हो रही हैं और आने वाले समय में यह अंतरराष्ट्रीय शहरों के मुकाबले खड़े दिखेंगे.

कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर का निरीक्षण

हटिया विधायक नवीन जायसवाल नें भी कहा कि गर्व है कि रांची में रहते हैं और यहां विश्वस्तरीय सुविधाएं विकसित हो रही है. स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन के सीईओ और स्टेट अर्बन डेवलपमेंट एजेंसी के निदेशक अमित कुमार ने सभी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और सदस्यों को आश्वस्त किया. उन्होंने कहा कि यह शहर विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस और शहर और राज्य की जन आकांक्षाओं के अनुरूप होगा. पिछले दिनों मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की समीक्षा में यह कहा था कि स्मार्ट सिटी का निर्माण जन आकांक्षाओं के अनुरूप होना चाहिए.


कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर का निरीक्षण
क्लैफ के सदस्यों ने कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर का निरीक्षण किया. स्थानीय सांसद, हटिया विधायक और अन्य सदस्यों नें सेंटर तक पहुंच रही शहर की विभिन्न प्रकार की सूचनाओं को नजदीक से देखा और सुना. सांसद ने पिस्का मोड़ पर लगे इसीबी के माध्यम से स्थानीय ट्रैफिक के जवान से बात भी की. यहां उन्हें एटीसीएस, सर्विलांस, वैरिएबल मैसेज साईन बोर्ड, पब्लिक एड्रेस सिस्टम के बारे में बताया और दिखाया गया.

ये भी पढ़े-झारखंड कोयला घोटालाः पूर्व मंत्री और अधिकारी दोषी करार, 14 अक्टूबर को सजा पर सुनवाई

सांसद और फोरम के अन्य सदस्यों को स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन के सीईओ अमित कुमार ने 656 एकड़ जमीन पर बन रहे नए शहर में कहां क्या होगा और इसकी प्रक्रिया क्या होगी विस्तृत जानकारी दी. सदस्यों को यह भी बताया कि आवासीय, व्यावसायिक, शैक्षणिक, पब्लिक यूज, स्वस्थ और हॉस्पिटलिटी के क्षेत्र के लिए कितना कितना प्रतिशत जमीन उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि ओपन स्पेस का भी पूरा ख्याल रखा गया है. एक शहर की जो भी जरूरत होती है उसको ध्यान में रखते हुए योजना आगे बढ़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details