रांची: रांची विश्वविद्यालय के अनुबंध पर कार्यरत कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. प्रभारी कुलपति डॉ कामिनी कुमार ने वित्त समिति के साथ विचार विमर्श के बाद मानदेय में 20% की वृद्धि करने का निर्णय लिया है. लगातार आंदोलनरत रहे अनुबंध पर कार्यरत कर्मचारियों के लिए यह राहत भरी खबर है.
दरअसल पिछले 3 सालों से रांची विश्वविद्यालय के अनुबंध पर कार्यरत शिक्षकेतर कर्मचारियों के मानदेय वृद्धि की मांग की जा रही थी. अब जाकर इनकी मांगे पूरी हो रही है. उनके मानदेय में 20% की वृद्धि की गई है. प्रभारी कुलपति कामिनी कुमार ने जानकारी दी है कि फंड की उपलब्धता पर यह वृद्धि निर्भर करेगी.
रांची विश्वविद्यालय के अनुबंध कर्मचारियों का बढ़ा मानदेय, कर्मचारियों ने दिया धन्यवाद - Ranchi University news
रांची विश्वविद्यालय के अनुबंध पर कार्यरत कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. लगातार आंदोलन कर रहे अनुबंध पर कार्यरत कर्मचारियों के लिए यह राहत भरी खबर है.
ये भी देखें- रांचीः आदिवासी सामाजिक संगठन ने बनाई मानव श्रृंखला, सरना धर्म कोड लागू करने की मांग
वहीं लॉकडाउन के दौरान कार्यरत तमाम कर्मचारियों को प्रतिदिन के हिसाब से 300 रुपये का इंसेंटिव भी दी जाएगी. इसके साथ और भी कई मामलों को लेकर विश्वविद्यालय की ओर से निर्णय लिया गया है. कुछ कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति का लाभ भी दिए जाने को लेकर विवि प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई है. अनुबंध कर्मियों का मानदेय बढ़ाए जाने से कर्मचारियों ने खुशी जाहिर की है. विश्वविद्यालय प्रशासन को धन्यवाद भी इन कर्मचारियों ने दिया है.