चतरा: शहर में ह्यूमन ट्रैफिकिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने राजस्थान के युवकों के एक गिरोह को पकड़कर सदर थाना पुलिस को सौंपा है. पकड़े गए युवक पर पांच हजार रुपए में नाबालिग का सौदा कर उससे शादी रचाने का आरोप है. पुलिस आरोपियों से थाना में पूछताछ कर रही है.
ह्यूमन ट्रैफिकिंग मामला: नाबालिग से रचा रहा था शादी, पहुंच गया हवालात - दलाल गिरफ्तार
चतरा में ह्यूमन ट्रैफिकिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने राजस्थान के युवकों के एक गिरोह को पकड़कर सदर थाना पुलिस को सौंपा है. पकड़े गए युवक पर पांच हजार रुपए में नाबालिग का सौदा कर उससे शादी रचाने का आरोप है.
जानकारी के अनुसार, बजरंगदल के कार्यकताओं को मानव तस्करी की नीयत से जबरन शादी कराने की सूचना मिली थी. सूचना पर कार्यकर्ता शहर से सटे हेरू नदी मंदिर पहुंचे. वहां उनलोगों ने राजस्थान के झालावाड़ जिला निवासी रघुवीर नाम के युवक को एक नाबालिक के साथ शादी करते देखा. जिसके बाद मामले की जानकारी सदर थाना पुलिस को देते हुए सभी को शादी के सामान के साथ पुलिस के हवाले कर दिया. बजरंगदल कार्यकताओं ने आरोप लगाया है कि आरोपी युवक और गैंग में शामिल अन्य लोगों के द्वारा बच्ची का पांच हजार रुपए में सौदा किया और बाहर ले जाकर बेचने के नीयत से बेमेल शादी को अंजाम दिया जा रहा था.
हालांकि, पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद आरोपी और उसके सहयोगियों की योजना पर पानी फिर गया. अब सब खुद को निर्दोष बताते हुए जानकारी नहीं होने की बात कर माफी मांग रहे हैं. आरोपी युवक व उसके गैंग में शामिल अन्य दलाल राजस्थान के साथ-साथ सदर थाना क्षेत्र के आरा गांव के रहने वाले हैं. गैंग में शामिल युवक व अन्य लोग खुद को एक दूसरे का रिश्तेदार बता रहे हैं. पुलिस इसी को आधार मानकर मामले की जांच करते हुए अभी कुछ भी कहने से कतरा रही है.