बोकारो:ऑफिसर एसोसिएशन की तरफ से सेक्टर-9 के रानीपोखर में बोकारो स्टील ऑफिसर हाउसिंग को ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड बनाकर फ्लैट का निर्माण किया जा रहा है. इस निर्माण कार्य में लगे पेटिदारों और मजदूरों ने अपनी बकाया राशि की मांग है. इसी को लेकर सोसाइटी के मुख्य गेट के पास एकदिवसीय धरना दिया.
पेटीदारों और मजदूरों का आरोप
पेटीदारों का आरोप है किस के अध्यक्ष एके सिंह एक करोड़ 32 लाख रुपये की बकाया रकम का भुगतान नहीं कर रहे हैं, जबकि मजदूरों का कहना है कि इस कोरोना महामारी में हम लोगों के 10 महीने का वेतन भी अध्यक्ष नहीं दे रहे हैं. इस आरोप के बाद अध्यक्ष एके सिंह एक बार फिर विवादों में आ गए है. एके सिंह ने इस मुद्दे पर कुछ भी नहीं बोला है.
इसे भी पढ़ें-बोकारोः माइंस वेज रिवीजन की मांग को लेकर कर्मचारियों का प्रदर्शन, जल्द फैसला लेने की मांग
फ्लैट देने का तैयार किया गया प्लान
बता दें कि बोकारो स्टील के ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह ने बोकारो स्टील को सोसाइटी बनाकर फ्लैट देने का एक प्लान तैयार किया. इसके लिए रानीपोखर में बाकायदा जमीन ली गई और वहां के निर्माण कार्य का जिम्मा दिल्ली के आकर्षण नामक बिल्डर को दिया गया. किस कंपनी ने भुवनेश्वर की एक कंपनी को इस काम को करने का जिम्मा सौंपा. इस कंपनी ने बोकारो के कई पेटीदारों से यहां काम कराया और काम के एवज में भुगतान भी किया पिछले वर्ष 2019 के मई महीने में कार्य को लेकर विवाद हुआ. उसके बाद अध्यक्ष एके सिंह ने पाटीदारों को अपने सोसायटी के अकाउंट से सभी को लाखों का भुगतान भी किया.
मजदूरों ने बताई अपनी समस्या
वर्तमान में ठेकेदारों ने काम करने से मना कर दिया गया है और उसका भुगतान भी नहीं किया जा रहा है. जबकि सोसाइटी की तरफ से जिन मजदूरों को काम में लगाया गया था उनके 10 महीने का वेतन भी बकाया रख दिया गया है. मजदूरों का कहना है कि वे लोग भुखमरी के कगार पर आ गए हैं. उन्होंने आगे कहा कि अगर जल्द कोई निर्णय नहीं हुआ तो पेटीदार के साथ मिलकर आत्मदाह कर लेंगे.