सिमडेगा: जिले में मंगलवार की शाम तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश हुई. अचानक हुए इस जोरदार बारिश से लोगों ने भीषण गर्मी से राहत की सांस ली. वहीं दूसरी मौसम को सुहाना बन गया. इधर, बारिश के कारण सड़क पर जल-जमाव की स्थिति बन गयी है.
तेज हवा के साथ हुई जोरदार बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत - सिमडेगा में बारिश
मंगलवार की शाम सिमडेगा में तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश हुई. भीषण गर्मी में इस बारिश से लोगों को राहत मिली है.
देखिए वीडियो
झारखंड में मानसून 20 से 25 जून तक आने की संभावना व्यक्त की जा रही है. ऐसी स्थिति में झारखंड वासियों को इस बार भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं कभी-कभी हो रही बारिश से लोगों को राहत मिल रही है. झारखंड के अधिकांश जिलों का तापमान 40 डिग्री से. के करीब है.