रामगढ़: राज्य में शनिवार को कई जिलों में तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश हुई. इस दौरान बारिश के साथ ओले भी पड़े. भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है. वहीं ओले गिरने से किसान के लगे फसल बर्बाद हुए हैं. इससे किसान थोड़े मायूस भी हैं.
झारखंड में मौसम का बदला मिजाज, कई जिलों में तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश - मौसम विभाग
शनिवार को झारखंड के कई जिलों में तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश हुई. बारिश होने के कारण भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली हैं. वहीं कई जगह ओले भी गिरे, जिससे किसान के फसल भी बर्बाद भी हुए.
शनिवार को रामगढ़ के कई इलाकों में जोरदार आंधी के साथ ओले पड़ने लगे और जोरदार बारिश भी हुई है. ओले गिरने से किसानों की फसलों प्रभावित हुई हैं. वहीं अचानक मौसम में यह बदलाव लगातार दो-तीन दिनों से हो रहा है. जिसके कारण आम जनजीवन पर खासा असर पड़ रहा है. हालांकि, बारिश के बावजूद गर्मी अपने चरम पर है. बारिश के बाद मौसम के तापमान में गिरावट जरूर आती है, लेकिन फिर से तापमान चरम पर पहुंच जाता है.
गुमला में बारिश से लोगों को मिली राहत
जिले में जोरदार बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. पिछले 2 दिनों से गुमला में करीब 40 डिग्री सेल्सियस तापमान चढ़ गया था. इसके कारण लोग गर्मी से बेहाल थे, लेकिन आज हुई बारिश से लोगों ने राहत महसूस किया है. तेज बारिश के दौरान हवाएं भी काफी तेज चल रही थी.