धनबादःजिले में सोमवार से भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संयुक्त रूप से कोरोना संभावित क्षेत्रों में एक अभियान की शुरुआत करने जा रहा है. इस अभियान के तहत बिना इलाज के कोरोना से मुक्त हुए लोगों की खोजबीन की जाएगी.
कोरोना संभावित क्षेत्रों में अभियान की शुरुआत
सोमवार से शुरू होने वाले इस अभियान में स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर किट के माध्यम से लोगों के ब्लड की जांच करेंगे. इससे यह पता चल सकेगा कि कोरोना संक्रमण के कारण किस व्यक्ति के शरीर में एंटीबॉडी का निर्माण हुआ है, जिसके आधार पर यह निष्कर्ष सामने आएगा कि व्यक्ति कोरोना संक्रमण का शिकार हुआ था या नहीं, जो रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होने के कारण ठीक हो गया.
वहीं, किसी व्यक्ति में कोरोना का एंटीबॉडी का निर्माण पाए जाने पर उसका कोरोना टेस्ट कराया जाएगा. साथ ही उसके संपर्क में आए लोगों का भी कोरोना टेस्ट किया जाएगा. टेस्ट पॉजिटिव आने पर संक्रमित को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया जाएगा. इस अभियान के लिए विभाग ने कई इलाकों को चिन्हित किया है, जिसमें वार्ड संख्या 9,10,21,29,38, और 46 शामिल है. वहीं टीबी के मरीज, एचआईवी संक्रमित, कंटेंमेंट जोन के लोग, स्वास्थकर्मी, स्लम एरिया के लोगों की रैंडम जांच कराई जाएगी.
बता दें कि शासन और प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा हैं. वहीं झारखंड में शनिवार को कोरोना के 59 मामले सामने आए थे, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2024 हो गई थी. वहीं अब राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 619 है.