पलामू: जिला के हैदरनगर प्रखंड सभागार में गुरुवार को बीडीसी की बैठक प्रखंड प्रमुख प्रतिमा देवी की अध्यक्षता में हुई. इसका संचालन बीडीओ सह सचिव राहुल देव ने किया. बैठक में पारित प्रस्ताव के संबंध में जानकारी देते हुए उप प्रमुख कमर रजा खान समेत अन्य सदस्यों ने हुसैनाबाद के गोदाम में 2 साल से पड़े 1,700 क्विंटल चीनी का वितरण नहीं कराए जाने पर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने इसके लिए दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए चीनी का वितरण यथाशीघ्र कराने का प्रस्ताव पारित किया.
बैठक में किया गया प्रस्ताव पारित
साथ ही जिन डीलरों के तरफ से पोषक क्षेत्र में पीडीएस का संचालन नहीं किया जाता है, उन्हें पोषक क्षेत्र में यथाशीघ्र पीडीएस संचालित कराने को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया. हाल ही में स्वीकृत 10 आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन का निर्माण जर्जर भवन की जगह और उपलब्ध भूमि पर कराने का निर्देश बीडीओ को दिया गया. 14वें वित्त मद से थाना और प्रखंड परिसर में सोलर संचालित पानी टंकी का निर्माण कराने को लेकर प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई.
इसे भी पढ़ें-पलामूः CRPF नक्सल हीट इलाके में लगाएगा पौधा, पिकेट और कैंप के इलाके में 2,500 से अधिक लगाएंगे पौधे
आंगनबाड़ी केंद्रों में ही टीकाकरण कराने का निर्देश
पेयजल और स्वच्छता विभाग के जेई सरयू प्रसाद मेहता व कार्य निरीक्षक दधिवल प्रसाद को प्रति पंचायत आवंटित 5-5 चापानलों को शीघ्र गड़वाने का निर्देश दिया गया. बच्चों, गर्भवती, धातृ महिलाओं के टीकाकरण में तेजी लाने, आंगनबाड़ी केंद्रों में ही टीकाकरण कराने का निर्देश देने की सलाह पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार को दिया गया. किसी भी हालत में इसके लिए स्वास्थ्य सहिया के आवास पर टीकाकरण नहीं कराने को कहा गया. बैठक में आत्मा, शिक्षा, बैंक बिजली व उत्पाद और मद्य निषेध विभाग के अधिकारियों की अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों को कार्रवाई के लिए पत्राचार करने का भी प्रस्ताव लिया गया.
ये लोग रहे मौजूद
बैठक में मनरेगा बीपीओ आशीष कुमार, जेएसएलपीएस के बीपीएम नितेश कुमार, जेई अमित गुप्ता, पेयजल व स्वच्छता मिशन के प्रखंड समन्वयक परशुराम पासवान, एसएम एचके दयानिधि, मुखिया प्रतिनिधि कमलेश सिंह, नागेंद्र मेहता, यमुना प्रसाद यादव, रंजू देवी, पंसस राम प्रवेश सिंह, रामप्रवेश मेहता अनीता पांडेय, अमृता कुमारी, शर्मीली देवी, सांसद प्रतिनिधि राजीव रंजन तिवारी व अन्य सभी उपस्थित रहे.