झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

श्रमदान के बदले मिला अनाज, 50 मजदूरों ने मिलकर पूरा किया तालाब गहरीकरण का काम - Grain packet given in donation of labour

गिरिडीह जिले के बगोदर प्रखंड के आदिवासी बहुल पंचायत अड़वारा के अखैना गांव में तालाब गहरीकरण के लिए श्रमदान करने वाले मजदूरों के बीच शनिवार को राशन कीट का वितरण किया गया. इस कीट में चावल, दाल, तेल, आलू, प्याज सहित अन्य सामग्री को शामिल किया गया था

गिरिडीह
श्रमदान के बदले वितरण किया गया अनाज कीट

By

Published : Mar 7, 2021, 8:17 AM IST

गिरिडीहः जिले के बगोदर प्रखंड के आदिवासी बहुल पंचायत अड़वारा के अखैना गांव में तालाब गहरीकरण के लिए श्रमदान करने वाले मजदूरों के बीच राशन किट का वितरण किया गया. श्रमदान का आयोजन एकता परिषद जन संगठन की ओर से पिछले दिनों किया गया था.

यह भी पढ़ेंःनागा साधु के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों में आक्रोश, सड़क जाम कर किया हंगामा


50 मजदूरों के बीच वितरण किया गया किट
बगोदर प्रखंड के आदिवासी बहुल अड़वारा पंचायत के अखैना गांव में तालाब गहरीकरण के लिए श्रमदान करने वाले मजदूरों के बीच अनाज किट का वितरण किया गया. इस किट में चावल, दाल, तेल, आलू, प्याज सहित अन्य सामग्री को शामिल किया गया था. मजदूरों को एक-एक किट दी गई. जिससे मजदूरों में उत्साह का माहौल देखा गया. गौरतलब है कि तालाब गहरीकरण के लिए 50 मजदूरों की ओर से श्रमदान किया गया था. जिसमें महिला मजदूर भी शामिल थीं. संस्था के राज्य संरक्षक राम स्वरूप ने बताया कि जल संरक्षण और भूमि विकास को लेकर अखैना गांव में एक दो फीट गहरी करने को लेकर मजदूरों ने श्रमदान किया. जल संरक्षण को लेकर संस्था झारखंड के संथाल परगना और उत्तरी छोटानागपुर के 16 गांवों में श्रमदान के तहत तालाब का निर्माण एवं तालाब का गहरीकरण कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details