झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

पलामूः बालिका गृह में लड़की के साथ मारपीट, परिजनों पर आरोप - पलामू बालिका गृह में मारपीट

पलामू स्थित बालिका गृह में गुरुवार को एक युवती के परिजन उसे घर ले जाने आए थे, लेकिन युवती के वापस न चलने पर परिजन जबरजस्ती बालिका गृह में घुसकर उसके साथ मारपीट करने लगे.

बालिका गृह.
बालिका गृह.

By

Published : Jun 25, 2020, 11:49 PM IST

पलामूः जिले के बालिका गृह में गुरुवार को एक लड़की के परिजन जबरदस्ती बालिका गृह में घुस गए और लड़की के साथ मारपीट करने लगे. परिजनों ने बालिका गृह में तैनात महिला सिपाही की बातों को भी नहीं सुना. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस के पंहुचने से पहले ही परिजन फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें-बालिका गृह से लड़की को नहीं छोड़े जाने पर परिजनों ने किया हंगामा

बालिका गृह में गढ़वा जिले की रह रही युवती ने बालिका गृह को आवेदन लिखा था कि परिजनों से उसको अपनी जान का खतरा है, इसलिए वह अपने परिजनों के साथ नहीं जाना चाहती है. दरअसल लड़की ने कुछ दिन पहले प्रेम विवाह कर प्रेमी के साथ फरार हो गई थी. गढ़वा पुलिस ने उसे छतीसगढ़ से बरामद किया था. बाद में सीडब्लूसी गढ़वा के माध्यम से उसे पलामू बालिका गृह में रखा गया. बालिका गृह में युवती 2 जून से रह रही है. गढ़वा के रंका एसडीएम के पत्र को लेकर परिजन लड़की को ले जाने के लिए बालिका गृह पंहुचे थे. परिजन उसका मानसिक इलाज करवाने की बात बताकर ले जाना चाहते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details