झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

दुकानों और गुमटियों पर गिरिडीह जिला प्रशासन की छापेमारी, नशीला पदार्थ बरामद - गिरिडीह जिला प्रशासन ने दुकानों पर की छापेमारी

सोमवार को गिरिडीह जिला प्रशासन ने दुकानों और गुमटियों में छापेमारी की. इस छापेमार कार्रवाई में प्रशासन ने गुटखा समेत नशे से जुड़े कई पदार्थ बरामद किए.

Raids on shops.
दुकानों पर छापेमारी.

By

Published : Jun 22, 2020, 8:50 PM IST

गिरिडीहः प्रतिबंध के बावजूद गुटखा-तम्बाकू की बिक्री की सूचना पर सोमवार को जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की. उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार कार्यपालक दण्डाधिकारी सह जेल अधीक्षक धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में गिरिडीह कॉलेज के समीप 12 दुकानों पर छापेमार कार्रवाई की गई. इस दौरान तीन दुकानों से भारी मात्रा में सिगरेट, खैनी, तम्बाकू और गुटखा बरामद किया गया.

दुकानों पर कार्रवाई
इस मामले पर बीडीओ गौतम भगत ने बताया कि जिन तीन दुकानों से नशीले पदार्थ बरामद किए गए है, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इधर इस कार्यवाई के बाद दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है, जिसके बाद दुकानदारों ने प्रतिबंधित गुटखा और अन्य पदार्थ को हटाना शुरू कर दिया है.

इस दौरान अंचलाधिकारी रविन्द्र सिन्हा, मुफ्फसिल थाना के एएसआई प्रमोद प्रसाद, कर्मचारी राजेश चौधरी, आईआरबी 9 के जवान मौजूद थे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details