झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

भूत के डर से नए उपस्वास्थ्य केंद्र में लटका ताला, बदहाल भवन में हो रहा लोगों का इलाज - Jharkhand News

हजारीबाग के चौपारण प्रखंड करमा उपस्वास्थय केंद्र में लोग इलाज नहीं करा रहे. लोगों का कहना है कि यहां भूत है. ग्रामीणों में भूत-प्रेत को लेकर इस कदर भय व्याप्त है कि वह नए भवन में प्रसव बिल्कुल ही नहीं कराना चाहते हैं. लोगों में ऐसी धारणा बन गई है कि अगर इस नए भवन में प्रसव कराया जाए तो जच्चा और बच्चा दोनों के जान पर बन आती है.

जानकारी देती ग्रामीण महिला

By

Published : May 29, 2019, 10:06 AM IST

हजारीबाग: जिले के चौपारण प्रखंड का करमा उपस्वास्थ्य केंद्र भूतों का अड्डा कहलाता जा रहा है. लोगों में भूत-प्रेत का डर इस कदर समा चुका है कि लोग 2 साल पहले उद्घाटन हुए इस भवन के अंदर जाना भी नहीं चाहते हैं. दो करोड़ की लागत से बना भवन आज विरान पड़ा हुआ है. यहां ताला लटका पड़ा है.

जानकारी देती ग्रामीण महिला


ग्रामीणों में भूत-प्रेत को लेकर इस कदर भय व्याप्त है कि वह नए भवन में प्रसव बिल्कुल ही नहीं कराना चाहते हैं. लोगों में ऐसी धारणा बन गई है कि अगर इस नए भवन में प्रसव कराया जाए तो जच्चा और बच्चा दोनों के जान पर बन आती है. लोगों में भय इस कदर व्याप्त है कि यहां काम करने वाली एएनएम भी प्रसव का कार्य डर की वजह से पुराने भवन में कराने को विवश है. भूत-प्रेत के चक्कर में पड़कर लोग साफ-सुथरी और नए भवन के जगह बदहाल अवस्था वाले पुराने भवन में प्रसव कराते हैं.


इस संबंध में मुखिया ने बताया कि एएनएम का यह सिर्फ डर है और कोई वैसी बात नहीं है. वहीं चिकित्सा प्रभारी ने डर का कारण एएनएम के कुछ पैसों की चोरी को बताया है. वजह कुछ भी हो, लेकिन ग्रामीणों में इस बात का जबरदस्त भय व्याप्त है और लोग उस भवन की तरफ जाना भी नहीं पसंद करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details