झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

गिरीडीह: ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, 4 लोग गंभीर रूप से घायल - गिरिडीह में सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल

गिरिडीह के निमियाघाट थाना क्षेत्र के पास जीटी रोड पर सड़क हादसा हो गया. एक ट्रक की चपेट में आने से ऑटो में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल घायलों का इलाज धनबाद पीएमसीएच में चल रहा है.

four people injured in road accident in giridih
घायल महिला

By

Published : Sep 27, 2020, 6:55 PM IST

गिरीडीह: निमियाघाट के पास ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी. इस हादसे में ऑटो में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, सभी घायल एक ही परिवार के हैं. दुर्घटनाग्रस्त वाहन के सड़क पर रहने से कुछ देर के लिए वाहनों का आवागमन ठप हो गया. बाद में पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर थाना ले गई.

घायल महिला

ये भी पढ़ें-देवघर एयरपोर्ट निर्माण कार्य में तेजी, नवंबर तक हवाई सेवा शुरू होने की उम्मीद

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र स्थित मधुपुर गांव के एक ही परिवार के छह सदस्य ऑटो से इसरी बाजार जा रहे थे. इस दौरान निमियाघाट के पास उसी ओर जा रही एक ट्रक ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में स्व. मथुरा प्रसाद अग्रवाल की पत्नी शिवानी देवी, मुरली प्रसाद की पत्नी माया देवी, सीताराम साव की पुत्री सोनी कुमारी और मनोज अग्रवाल की पुत्री कंचन अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इस घटना की सूचना मिलते ही परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को धनबाद पीएमसीएच में भर्ती कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details