झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

रांची में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन, विजेता को दिया गया खस्सी - रांची में फुटबॉल टूर्नामेंट की खबर

रांची के बुढ़मू प्रखंड के सारले कोठा में खस्सी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.इसमें 12 टीम ने हिस्सा लिया. लौहरस और लावागड़ा के बीच खेले गए फाइनल में लौहरसा विजयी हुआ. बाद में विजेता को खस्सी दिया गया.

Football tournament organized in Ranchi
फुटबॉल टूर्नामेंट

By

Published : Sep 22, 2020, 10:20 PM IST

रांची: जिला के बुढ़मू प्रखंड के सारले कोठा में खस्सी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. फुटबॉल टूर्नामेंट में 12 टीमों ने दावेदारी की. इस प्रतियोगिता में लावागड़ा और लौहरसा फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें लौहरसा विजयी हुआ. विजेताओं को मुख्य अतिथि अंजय बैठा ने बड़ा खंस्सी दिया. उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि इस कोरोना काल में खेल और व्यायाम शरीर को स्वस्थ रखेगा.

ये भी पढ़ें-ट्रैक्टर से विधानसभा पहुंची कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय, कृषि विधेयक बिल का कर रही विरोध

मौके पर राजाराम महतो, शत्रुघ्न महतो, अनिल कुमार, पुरुषोत्तम गोस्वामी, मिर्चू मुखिया कांके, शिवचरण महतो, मुकेश, अविनाश ठाकुर, रामेश्वर पहान, जलेश्वर महतो, मनोज महतो, अध्यक्ष रामेश्वर महतो, जगेश्वर महतो, महेंद्र महतो, विगन महतो, गंगाधर महतो, ललित महतो शंकर महतो अन्य आयोजक ने प्रतियोगता को सफल बनाया. आयोजन के मुख्य अतिथि अजय कुमार बैठा और विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता मनोज भाजपई उपस्थित हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details