लातेहारःसोमवार को जिले में कोयले के अवैध कारोबार से जुड़े पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दरअसल गिरफ्तार अपराधी विभिन्न कोलियरी के फर्जी कागजात के माध्यम से अवैध कोयले को जिले से बाहर भेजने का काम करते थे.
कोयले का अवैध कारोबार चरम पर
जिले में इन दिनों कोयले का अवैध कारोबार चरम पर पहुंचता जा रहा था. मामले में कई पुलिस अधिकारियों की भी संलिप्तता सामने आई थी. एसपी प्रशांत आनंद ने पूरे मामले की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया था. टीम ने जांच क्रम में पाया कि, जिले के रहने वाले पवन साहू, मिथुन कुमार और चेतलाल रामदास कोयले के फर्जी कागजात कुजू से मंगवाते हैं. फर्जी कागजात उपलब्ध करवाने में डाल्टनगंज निवासी संतोष कुमार मिश्रा और रामगढ़ निवासी अमित केसरी इनका सहयोग करते थे. सबूत मिलने के बाद एसआईटी ने पांचों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में पांचों ने स्वीकार किया कि वे कोयले के अवैध कारोबार में संलिप्त थे.