रांची: राजधानी के कांटा टोली स्थित एक कमर्शियल बिल्डिंग में आग लग गई. जिसमें लाखों की संपत्ति सहित कई महत्वपूर्ण कागजात जलकर खाक हो गए. आग बिल्डिंग के चौथे तल्ले पर लगी थी. एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बतायी जा रही है.
रियल स्टेट के कार्यालय में लगी भीषण आग, कई महत्वपूर्ण कागजात जलकर हुए खाक - झारखंड न्यूज
राजधानी के कांटा टोली स्थित एक कमर्शियल बिल्डिंग में आग लग गई. जिसमें लाखों की संपत्ति सहित कई महत्वपूर्ण कागजात जलकर खाक हो गए.
घटना के बारे में नौशाद खान बताते हैं कि सुबह 7 बजे वो अपने घर पर थे तभी उन्हें फोन आया कि उनके कार्यालय में आग लग गई है. बिल्डिंग में कशफ रिलेटर एंड प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के नाम से रियल स्टेट का कार्यालय चलता है. इसमें जमीन के कई महत्वपूर्ण कागजात रखे हुए थे. आग लगने से सभी कागजात जलकर नष्ट हो गए हैं.
वहीं, मौके पर पहुंचे दमकल कर्मचारी कामरान खान ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां लेकर वो घटनास्थल पहुंचे. लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.