बोकारो: जिले के चास थाना के चीरा चास में शनिवार को एक मिठाई दुकान में आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि पल भर में ही इसने पूरे दुकान को अपनी चपेट में ले लिया. दुकान में रखी मिठाई समेत लगभग तीन लाख का सामान जलकर खाक हो गया.
बोकारो: मिठाई दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक - Jharkhand News
बोकारो के चास थाना के चीरा चास में शनिवार को एक मिठाई दुकान में आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि पल भर में ही इसने पूरे दुकान को अपनी चपेट में ले लिया. दुकान में रखी मिठाई समेत लगभग तीन लाख का सामान जलकर खाक हो गया.
मिठाई दुकान में लगी आग
आग लगने के बाद दुकानदार और स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन उस पर काबू नहीं पाया जा सका. इसी बीच सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. जानकारी के अनुसार, सिलेंडर की पाइप फटने से आग लगी. यह तो गनीमत रही कि आग लगने की वजह से सिलेंडर ब्लास्ट नहीं हुआ.