हजारीबाग: बरही, चौपारण के सिंघरावा एचपी पेट्रोल पंप के पास तीन ट्रक जलकर खाक हो गए. सबसे पहले चुना लदे ट्रक में आग लगी. आग की लपटे इतनी तेज थी कि उसने वहां खड़ी अन्य दो ट्रकों को भी अपनी लपेटे में ले ली.
फोनी तूफान की वजह से पेट्रोल पंप पर खड़े 3 ट्रकों में लगी आग, बाल-बाल टला बड़ा हादसा - दमकल की गाड़ी
बरही, चौपारण के सिंघरावा एचपी पेट्रोल पंप के पास तीन ट्रक जलकर खाक हो गए. कहा जा रहा है कि बारिश के बाद सबसे पहले चुना लदे ट्रक में आग लगी. इसकी लपटे इतनी तेज थी कि उसने वहां खड़ी दो अन्य ट्रक को भी अपने लपेटे में ले ली. जानकारी के अनुसार, पेट्रोल पंप परिसर में पिछले दो दिनों से चुना लदा ट्रक खड़ा था.
जानकारी देते गाड़ी मालिक
जानकारी के अनुसार, पेट्रोल पंप के कैम्पस में पिछले दो दिनों से चुना लदा ट्रक खड़ा था. फानी तूफान के कारण हो रही बारिश से गाड़ी में लदे चुने में आग लग गई. यह आग आसपास खड़ी दो अन्य ट्रक में भी फैल गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने प्रशासन और दमकल को सूचना दिया. सूचना मिलते ही दमकल घटनास्थल तक तो पहुंच गई, लेकिन दमकल के पास पानी की कमी के कारण आग पर फौरन काबू नहीं पाया जा सका. आग अगर पेट्रोल टंकी तक फैल जाती तो स्तिथि काफी भयावह हो सकती थी.