पलामू: हैदरनगर के बीडीओ सह सीओ राहुल देव ने पलामू के उपायुक्त के निर्देश पर 2 राजस्व कर्मचारियों विजय कुमार लाल और धुनेश्वर भगत के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस संबंध में बीडीओ सह सीओ राहुल देव ने बताया कि रजिस्टर 2 में कटिंग कर छेड़छाड़ किया गया है.
सीओ ने 2 राजस्व कर्मचारियों पर कराई प्राथमिकी, रजिस्टर-2 में छेड़छाड़ का है आरोप
पलामू हैदरनगर के बीडीओ सह सीओ राहुल देव ने पलामू के उपायुक्त के निर्देश पर 2 राजस्व कर्मचारियों विजय कुमार लाल और धुनेश्वर भगत के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. हैदरनगर अंचल के सिमरसोत गांव के थाना संख्या-335 के भूमि संबंधित रजिस्टर-2 के पेज नबंर 72/2 में बिना किसी सक्षम पदाधिकारी के आदेश से रजिस्टर 2 में कटिंग कर छेड़छाड़ किया गया है.
हैदरनगर अंचल के सिमरसोत गांव के थाना संख्या-335 के भूमि संबंधित रजिस्टर-2 के पेज नबंर 72/2 में बिना किसी सक्षम पदाधिकारी के आदेश से रजिस्टर 2 में कटिंग कर छेड़छाड़ किया गया है. इस संबंध में हैदरनगर थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि सीओ के आवेदन पर दोनों राजस्व कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है.
सीओ ने बताया कि केस संख्या 59/2019 में धारा 419, 420, 467, 468 और 409 लगाया गया है. इस संबंध में हुसैनाबाद के एसडीपीओ विजय कुमार ने बताया कि दोनों राजस्व कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस अग्रेत्तर कर्रवाई में जुट गई है. उन्होंने बताया कि उक्त मामले में पुलिस दोनों आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करेगी.