लोहरदगाःजिले के कुडू थाना अंतर्गत लावागांई गांव में मंगलवार को एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि घटना से पहले उस व्यक्ति ने अपनी बेटी की बुरी तरह से पिटाई की थी, जिससे उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई थी. इसके बाद व्यक्ति ने घर से बाहर फांसी लगाकार आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.
पिता ने बेटी को जमकर पीट
मामला जिले के कुडू थाना अंतर्गत लावागांई गांव का है, जहां एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची कुडू थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया. साथ ही मामले में पुलिस ने परिजनों के बयान को दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.