झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

धोनी के संन्यास की खबरों से फैंस मायूस, कहा- माही के बिना क्रिकेट की कल्पना नहीं - क्रिकेट न्यूज

धोनी के संन्यास की खबरों के बाद रांची में उनके फैंस मायूस नजर आ रहे हैं. फैंस का कहना है कि बिन धोनी क्रिकेट की कल्पना नहीं की जा सकती है. वहीं, कुछ ने कहा है कि धोनी सभी फैसले सही वक्त पर लेते हैं.

डिजाइन इमेज

By

Published : Jul 3, 2019, 3:22 PM IST

रांची: विश्वकप का फाइनल मैच महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी मैच हो सकता है. धोनी फाइनल मैच के बाद संन्यास ले सकते हैं. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई को इसकी जानकारी दी है. एक बार फिर उनकी संन्यास की खबरों से उनके क्रिकेट प्रेमी दुखी हैं.

धौनी के फैंस की प्रतिक्रिया


इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का यह वर्ल्डकप आखिरी वर्ल्ड कप होगा जैसे ही यह खबर रांची के लोगों तक पहुंची लोग मायूस हो गए. लोगों का कहना है कि जिस तरह चाय में चीनी नहीं होने से चाय का कोई महत्व नहीं रह जाता है. ठीक उसी तरह क्रिकेट में अगर माही नहीं तो क्रिकेट देखने का मजा ही नहीं है. वहीं उनके कुछ फैंस का यह भी मानना है कि अगर यह माही का फैसला होगा तो उन्होंने सही समय में इस तरह का फैसला लिया है. वाकई धोनी एक महान खिलाड़ी है और हमेशा ही याद किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details