झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

लोकसभा चुनाव2019: झारखंड में NDA 'एकजुट', महगठबंधन में अभी भी 'दरार'

झारखंड में सत्ता पक्ष एनडीए और यूपीए में सभी 14 सीटों पर सीधा मुकाबला है. एनडीए ने चुनाव की तारीखों के एलान से पहले सीटों की स्थिति स्पष्ट कर दी है. वहीं महागठबंधन में अभी भी पेंच फंसा है.

डिजाइन इमेज.

By

Published : Mar 12, 2019, 9:23 AM IST

रांची: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. जिसके बाद से सभी पार्टियां तैयारी में जुट गई है. झारखंड में सत्ता पक्ष एनडीए और यूपीए में सभी 14 सीटों पर सीधा मुकाबला है. एनडीए ने चुनाव की तारीखों के एलान से पहले सीटों की स्थिति स्पष्ट कर दी है. वहीं महागठबंधन में अभी भी पेंच फंसा है.

डिजाइन इमेज.


सत्तारूढ़ एनडीए में पहली बार लोकसभा चुनाव में आजसू को एक सीट देकर भाजपा ने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है. झारखंड में बीजेपी 13 और आजसू एक सीट से चुनाव लड़ेगी. वहीं, यूपीए में गोड्डा सीट को लेकर अब तक पेंच फंसा हुआ है.महागठबंधन में जमशेदपुर और धनबाद को लेकर भी स्थिति स्पष्ट नहीं है. राजद अपने को कम आंके जाने से नाराज है, तो वाम दलों का रुख भी महागठबंधन को असहज कर रहा है. फिलहाल यूपीए में सीट शेयरिंग का जो फार्मूला सामने आ रहा है. उसके अनुसार कांग्रेस सात सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि जेएमएम 4, जेवीएम 2 और राजद एक सीट पर चुनाव लड़ेगी.


चुनाव में एनडीए केंद्र और राज्य की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जाएगी. सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक जैसे संवेदनशील मुद्दों को भी भुनाने की एनडीए की पूरी कोशिश होगी. वहीं, यूपीए सरकार की नाकामयाबियों को मुद्दा बनाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details