झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

महिला थाना कैंपस में मिली खाली शराब की बोतल!, तस्वीर वायरल - तस्वीर वायरल

बोकारो में एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है. बताया जा रहा है कि यह तस्वीर बोकारो के सेक्टर-1 के महिला थाने की है, जहां एक बोर्ड पर महिला थाना लिखा हुआ है उसके ऊपर सैकड़ों की संख्या में शराब और बीयर की खाली बोतल रखी हुई है. वायरल तस्वीर के बारे में दावे किए जा रहे हैं कि यह महिला थाना बोकारो की तस्वीर है.

वायरल तस्वीर

By

Published : May 20, 2019, 5:27 PM IST

बोकारो: जिले में एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है. बताया जा रहा है कि यह तस्वीर बोकारो के सेक्टर-1 के महिला थाने की है, जहां एक बोर्ड पर महिला थाना लिखा हुआ है उसके ऊपर सैकड़ों की संख्या में शराब और बीयर की खाली बोतल रखी हुई है. हालांकि साइन बोर्ड का वह हिस्सा ढका हुआ है जिसमें पूरी तरह से पता चल सके यह बोर्ड किस थाने की है.

जानकारी देती महिला थाना प्रभारी


वायरल तस्वीर के बारे में दावे किए जा रहे हैं कि यह महिला थाना बोकारो की तस्वीर है. अगर महिला थाने के पीछे कैंपस में इतनी संख्या में शराब की खाली बोतलें पाई जाती है तो सवाल उठता है कि महिला थाने में इतनी खाली शराब की बोतलें कहां से आई. इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम वायरल तस्वीर की पड़ताल करने महिला थाना पहुंची. महिला थाना के कैंपस में जाने के बाद वहां एक ऐसा ही बोर्ड देखने को मिला, लेकिन बोर्ड के ऊपर इतनी मात्रा में शराब की खाली बोतलें नहीं थी जितनी तस्वीर में दिख रही है. वहां शराब की काफी खाली बोतल इधर-उधर पड़ी हुई दिखी. इसके साथ ही महिला थाने के पीछे कैंपस में गंदगी का भी अंबार लगा हुआ था. इस मामले में जब महिला थाना प्रभारी मीनाक्षी कुमारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए. अगर ऐसा है तो यह नहीं होना चाहिए.


उन्होंने कहा कि तस्वीर से यह स्पष्ट नहीं हो रही है कि यह महिला थाना सेक्टर-1 की तस्वीर है, लेकिन वहां पर काफी संख्या में फेंके गए शराब की खाली बोतलों को देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि तस्वीर वायरल होने के बाद वहां से शराब की खाली बोतलें और कैन को साफ करवा दिया गया है. अब सवाल उठता है इतनी संख्या में भले ही ना हो, लेकिन महिला थाने के अहाते में शराब की खाली बोतल रहने पर सवाल उठता है कि इतनी संख्या में अगर यहां शराब की खाली बोतलें हैं तो जरूर कोई ना कोई इनका सेवन करता होगा?

ABOUT THE AUTHOR

...view details