झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

कोरोना का कहरः देवघर के सारठ प्रखंड में कोरोना के 11 नए मामले - corona cases in deoghar

देवघर जिले में रविवार को कोरोना के 11 नए मामले मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया. सभी संक्रमितों को मां ललिता अस्पताल में भर्ती कराया गया.

corona cases in deoghar.
मां ललिता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल.

By

Published : Jun 22, 2020, 6:42 AM IST

देवघरः शासन के तमाम प्रयासों के बाद भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी क्रम में रविवार को जिले के सराठ प्रखंड के अलग-अलग इलाकों से कोरोना के 11 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद प्रशासन ने सभी को इलाज के लिए मां ललिता अस्पताल में भर्ती करा दिया और संक्रमितों के इलाकों को सील कर दिया.

जिला प्रशासन ने पूर्व में 10 कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों की पुष्टि की थी, जिसमें 4 सरावां प्रखंड, 1 मोहनपुर प्रखंड, 1 कोरों प्रखंड और 4 मधुपुर अनुमंडल के हैं. सभी का इलाज कोविड-19 अस्पताल मां ललिता में किया गया था. तीनों संक्रमितों की स्वाब रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सभी को वापस घर भेज दिया गया था.

रविवार को सराठ प्रखंड के अलग-अलग इलाकों से 11 लोगों की रिपार्ट कोरोना पॉजिटव आई है. सभी को कोविड-19 अस्पताल मां ललिता में शिफ्ट कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि सभी प्रवासी श्रमिक दिल्ली से वापस आए थे. वहीं, जिला प्रशासन ने संक्रमितों के क्षेत्र को सील कर सेनेटाइजेशन का कार्य शुरू कर दिया. इसके साथ ही एहतियात के तौर पर सम्पर्क में आए लोगों को चिन्हित करने की भी प्रक्रिया शुरू कर दी. सारठ प्रखंड में मीले एक साथ 11 कोरोना संक्रमितों के मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमितों में कोरोना से संबंधित किसी भी प्रकार के लक्षण नहीं थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details