झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

दुमका में बिजली सब स्टेशन का काम शुरू, बत्ती गुल की समस्या होगी दूर - problem of light in dumka

दुमका के जामा प्रखंड में झारखंड सरकार से स्वीकृत बिजली सब स्टेशन बनाने का कार्य शुरू किया गया है. सब स्टेशन बनने से इस क्षेत्र में आम लोगों और किसानों को फायदा होगा और बिजली गुल होने की समस्या दूर हो जाएगी.

electricity sub-station work started in Dumka
बिजली सब स्टेशन का काम शरू

By

Published : Sep 21, 2020, 6:08 PM IST

दुमका: जिले के जामा प्रखंड के दुमका कमार दुधानी से लकड़जोड़िया जाने वाले बायपास मार्ग पर मनकाचक मैदान में सोमवार को झारखंड सरकार से स्वीकृत बिजली सब स्टेशन बनाने का कार्य शुरू किया गया है. यह कार्य जैक्सन कंपनी ने संविदा पर लिया है. संविदा कर्मियों ने बताया कि सब स्टेशन बनने से इस क्षेत्र में आम लोगों और किसानों को फायदा होगा और बिजली गुल होने की समस्या दूर हो जाएगी.

इस संबंध में बासुकीनाथ सब डिवीजन के सहायक अभियंता देव कुमार दत्ता ने बताया कि विद्युत सब स्टेशन बन जाने के बाद यहां 10 एमबीए का ट्रांसफॉर्मर लगेगा और कैराबनी, छैलापाथर, अमलाचातर, चुटोनाथ, लकड़ा पहाड़ी के अलावे आस-पास के गांव में बिजली सप्लाई किया जाएगा. जिससे आम लोगों को बिजली की संकट से निजात मिल सकेगा.

ये भी पढ़ें-झारखंड-बिहार सीमा पर संगठन मजबूत करने में जुटे माओवादी, पुलिस अलर्ट

इधर मनकाचक में संविदा कर्मियों ने काम शुरू तो किया लेकिन कुछ घंटे काम चलने के बाद स्थानीय लोगों ने काम करने में तत्काल रोक लगा दिया. ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम सभा नहीं किया गया है. ग्राम सभा करने के बाद ही काम प्रारंभ किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details