जमशेदपुर: जिला के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई है. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव की पहचान कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जमशेदपुरः ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, परिजनों ने बताया मानसिक रूप से बीमार - जमशेदपुर में व्यक्ति की मौत
जमशेदपुर में ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. इसकी सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं परिजनों ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से पीड़ित थे.
![जमशेदपुरः ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, परिजनों ने बताया मानसिक रूप से बीमार Elderly person killed by train in Jamshedpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9159525-thumbnail-3x2-jsr.jpg)
राहरगोड़ा के रहने वाले 60 वर्षीय सावन लाहरी नामक एक बुजुर्ग की रेलवे ट्रैक में ट्रेन की चपेट में आने से कटकर मौत हो गई है. घटना की जानकारी मिलते ही गोविंदपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ करने लगी थोड़ी देर बाद मृतक की पहचान करने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
परिवार वालों को इसकी सूचना दी गई है. मृतक के परिवार वालों ने बताया कि सावन लाहरी मानसिक रूप से पीड़ित थे. आज सुबह चाय-पीकर घर से निकले थे, उन्होंने बताया कि बुजुर्ग की श्रवणशक्ति भी कम थी. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.