लोहरदगा: जिले के भंडरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अधेड़ ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है. किसी बात को लेकर परिवार के सदस्यों से विवाद हुआ था. उसके बाद अधेड़ ने गुस्से में आकर घर में रखे कीटनाशक को पी लिया. जिससे अधेड़ की स्थिति खराब हो गई. परिजनों को मामले की जानकारी हुई तो तत्काल अधेड़ को इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल लाया गया. जहां पर इलाज के दौरान अधेड़ की मौत हो गई.
गंभीर अवस्था में पहुंचाया गया था अस्पताल
भंडरा थाना क्षेत्र के भौरों नवाटोली गांव निवासी बुद्धदेव उरांव (45 वर्ष) के घर वालों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. बुद्धदेव काफी गुस्से में था. उसने घर में किसी को कुछ भी कहे बिना कीटनाशक का सेवन कर लिया. जब बुद्धदेव की हालत खराब होने लगी तो परिजनों ने उसे इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां पर इलाज के दौरान बुद्धदेव की मौत हो गई. इसके बाद घटना की जानकारी भंडरा थाना पुलिस को दी गई. भंडरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
लोहरदगा: घर में परिवार के सदस्यों से हुआ विवाद, अधेड़ ने जहर खाकर की आत्महत्या - suicide news in lohardaga
लोहरदगा के भंडरा में अधेड़ ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है. अधेड़ ने घर में रखे हुए कीटनाशक का सेवन कर लिया. जिसकी वजह से अधेड़ की स्थिति गंभीर हो गई थी. उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया था. जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
![लोहरदगा: घर में परिवार के सदस्यों से हुआ विवाद, अधेड़ ने जहर खाकर की आत्महत्या Elder committed suicide in lohardaga](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10:13:01:1602434581-jh-loh-03-vivadatmhatya-pkg-jh10011-11102020200912-1110f-02384-14.jpg)
भंडरा थाना
ये भी पढ़े-बीजेपी युवा प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे रामगढ़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां, हेमंत सरकार पर बरसे
इसके साथ ही पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में भी जुट गई है. विवाद को लेकर परिजन कोई भी जानकारी नहीं दे पा रहा है. हालांकि पुलिस हर एक बिंदु पर जांच कर रही है. इस घटना से परिजन भी हैरान है किसी को समझ में नहीं आ रहा कि आखिर बुद्धदेव ने ऐसा कदम क्यों उठा लिया.