रांचीः विश्वविद्यालय गठन के बाद डीएसपीएमयू में पहली बार सीनेट का चुनाव हो रहा है. सीनेट के 3 पदों के लिए 8 दिसंबर को वोटिंग होनी है और इसकी तैयारी कर ली गई है.
एक तरफ जहां डीएसपीएमयू के सीनेट को लेकर विधायक सदस्यों को मनोनीत कर लिया गया है. वहीं 8 दिसंबर को मतदान के जरिए शिक्षकों और कर्मचारियों के बीच से सीनेट सदस्य चुने जाएंगे. 8 दिसंबर को होने वाले मतदान की तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. गौरतलब है कि विवि गठन के बाद डीएसपीएमयू में पहली बार सीनेट चुनाव कराया जा रहा है.
सीनेट के 3 पदों के लिए 8 दिसंबर को वोटिंग होनी है. आर्ट्स फैकल्टी से डॉ. अभय सागर मिंज का प्रतिनिधित्व चयन हुआ है. अभय सागर को निर्विरोध चुना गया है. इसकी औपचारिक घोषणा अभी नहीं हुई है. साइंस फैकल्टी में सीनेट चुनाव के लिए 2 प्रत्याशी मैदान में हैं. इसी तरह कर्मचारी वर्ग में भी 2 प्रत्याशी चुनाव मैदान में आ रहे हैं. शुक्रवार को नाम वापसी की तिथि तय की गई थी. 8 दिसंबर को मतदान के बाद मतगणना होगी. फिर चुनाव परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा.
यूजीसी की ओर से संशोधित कैलेंडर जारी
यूजीसी की ओर से विश्वविद्यालयों के लिए संशोधित कैलेंडर जारी कर दिया गया है. लेकिन इस बार नए सत्र में समय पर सिलेबस पूरा करना रांची विश्वविद्यालय के लिए भी परेशानी भरा होगा. क्योंकि अभी भी पीजी में नामांकन चल रहा है. ऐसे में सत्र में समय पर सिलेबस पूरा करना एक बड़ी चुनौती हो सकती है. यूजीसी के एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार स्नातक और स्नातकोत्तर सेमेस्टर वन के मिड सेमेस्टर की परीक्षाएं जनवरी में आयोजित होंगी. जबकि लास्ट सेमेस्टर की परीक्षाएं 8 मार्च से 26 मार्च के बीच आयोजित करनी है. सही समय पर सेशन पूरा करना रांची विश्वविद्यालय के लिए कठिन होगा.
आरयू के पत्रकारिता विभाग में नामांकन शुरू