रांची: जिले के उपायुक्त सह अनुकंपा समिति के अध्यक्ष छवि रंजन की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला स्तरीय अनुकंपा समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसमें सामान्य, चैकीदार, उग्रवादी हिंसा में मृतकों के आश्रितों के रिप्रेजेंटेशन की समीक्षा की गई. उन्होंने आवेदन संबंधित व्यक्ति की शैक्षणिक योग्यता, एनओसी और परिवार के सदस्यों से संबंधित जानकारी लेते हुए नियुक्ति के लिए अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए है.
इस बैठक के दौरान कुल 24 मामलों की समीक्षा की गई, जिसमें 13 मामलों को स्वीकृति दी गई और 2 मामलों को अस्वीकृत कर दिया गया. चैकीदार से संबंधित दो मामले स्वीकृत किए गए. जबकि उग्रवादी हिंसा में मृत नागरिकों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी के एक मामले की स्वीकृति दी गई. कुल 19 सामान्य मामले में 10 को समिति ने स्वीकृत किया. उपायुक्त ने 19 मामलों में आवश्यक दस्तावेज के साथ प्रस्ताव अगली बैठक में रखने का निर्देश दिया है.