झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

लातेहार: किसानों के बीच किया गया धान के बीज का वितरण, दी गई जरूरी जानकारी

लातेहार में जिला उपायुक्त जीशान कमर के निर्देश पर जरूरतमंद किसानों के बीच धान के बीज का वितरण किया गया. इसके साथ किसानों को पैदावार बढ़ाने के बारे में जरूरी जानकरी दी गई. इस दौरान कृषि पदाधिकारी अनुज शरण मौजूद रहे.

By

Published : Jul 1, 2020, 1:38 AM IST

latrhar news in hindi
धान का बीज

लातेहार: मंगलवार को जिला उपायुक्त जीशान कमर के निर्देश पर 100 से अधिक जरूरतमंद किसानों के बीच धान के बीज का वितरण 50 प्रतिशत अनुदान किया गया. इस दौरान बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय के लैंपस भवन में प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनुज शरण और स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों की मौजूद रहे.

किसानों को दी गई जानकारी
धान के बीज की वितरण किए जाने के दौरान कृषि पदाधिकारी और कृषक मित्रों ने किसानों को कई तरह की जानकारियां उपलब्ध कराते हुए पैदावार बढ़ाने पर जोर दिया गया. इस दौरान कृषि पदाधिकारी अनुज शरण ने किसानों से कहा कि किसान अपनी अच्छी पैदावार करके बाजारों के बजाय सरकार की तरफ से खरीदारी की जाने वाले स्थानों में अच्छी कीमतों पर बिक्री करें और मुनाफा कमाएं.

इसे भी पढ़ें-दुमकाः हूल दिवस पर कृषि मंत्री ने सिदो कान्हू को दी श्रद्धांजलि

धान के बीज मिलने से खुश हुए किसान
लैंपस के माध्यम से धान के बीज मिलने पर किसानों के चेहरों पर खुशी देखी गई. वहीं प्रखंड कृषि विभाग की तरफ से प्रखंड क्षेत्र के अन्य लैंपस में भी धान के बीच के वितरण करने का काम शुरू कर दिया गया है. विभाग के अनुसार प्रखंड के सभी पंचायत क्षेत्रों में किसानों को सरकारी लाभ देने और किसानों को जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details