धनबाद: मुआवजा और नियोजन की मांग को लेकर किसान विस्थापित संघर्ष मोर्चा के बैनर तले ग्रामीणों ने बीसीसीएल ईजे एरिया के एएसपी कोलियरी के एक्स पैच में जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी की गई है.
एक्स पैच की ट्रांसपोर्ट बाधित
प्रदर्शन के दौरान किसान विस्थापित मोर्चा की तरफ से एक्स पैच की ट्रांसपोर्टिंग बाधित कर दी गई. इसके साथ ही ग्रामीण अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए. धरना दे रहे ग्रामीणों का कहना है कि जिस जमीन पर एक्स पैच आउटसोर्सिंग जा रही है, उस जमीन का अब तक न तो मुआवजा मिला है और न ही नियोजन. किसानों को अंधेरे में रखकर यहां काम किया जा रहा है.
धनबाद: नियोजन की मांग को लेकर विस्थापितों ने किया प्रदर्शन, प्रबंधन के खिलाफ की नारेबाजी - धनबाद में किसान विस्थापित संघर्ष मोर्चा ने प्रदर्शन किया
धनबाद में सोमवार को मुआवजा और नियोजन की मांग को लेकर किसान विस्थापित संघर्ष मोर्चा के बैनर तले ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया. बीसीसीएल ईजे एरिया के एएसपी कोलियरी के एक्स पैच में ग्रामीणों ने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. इसके साथ ही प्रदर्शन के दौरान एक्स पैच की ट्रांसपोर्टिंग को भी बाधित कर दिया.
विस्थापितों ने किया प्रदर्शन
इसे भी पढ़ें-धनबाद: बेटी की चल रही थी शादी की बात, पिता ने की आत्महत्या
आउटसोर्सिंग प्रबंधन ने केस करने की दी धमकी
ग्रामीणों ने कहा कि विस्थापितों के चलते आवाज उठाने पर आउटसोर्सिंग प्रबंधन की तरफ से केस करने की धमकी दी जाती है. लगातार प्रबंधन से मुआवजा और नियोजन की मांग को लेकर ध्यान आकृष्ट कराया जाता है, लेकिन प्रबंधन कभी ध्यान नहीं देती है. ग्रामीणों का कहाना है कि उनकी मांगे जब तक पूरी नहीं होती है तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा.