झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

हजारीबाग: पहली बारिश ने खोली निगम की पोल, सड़क पर पसरी गंदगी

हजारीबाग में पहली बारिश ने एनएचएआई की पोल खोल कर रख दी है. बारिश में ही एनएच-2 स्थित सर्विस रोड के लिए बनी नाली की समय से सफाई नहीं होने के कारण वह भर गई है. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

सड़क पर फैली गंदगी

By

Published : Jun 21, 2019, 1:27 PM IST

हजारीबाग: जिले के बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के बरकट्ठा में पहली बारिश ने एनएचएआई की पोल खोल कर रख दी है. बारिश में ही एनएच-2 स्थित सर्विस रोड के लिए बनी नाली की समय से सफाई नहीं होने के कारण वह भर गई है. जिससे बारिश का पानी सर्विस रोड में जम गया है और लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.


सर्विस रोड पर पानी जमने के कारण स्थानीय दुकानदार और राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, पूरे इलाके बारिश के पानी जमा होने से गंदगी काफी फैल गई है.

सड़क पर पसरी गंदगी


सड़कों पर फैली गंदगी सीधे बीमारियों को निमंत्रण भी दे रहा है और इसे लेकर एनएचएआई की तरफ से किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.


पहली बारिश से लोग गंदगी से परेशान है और अभी पूरी बरसात बाकी है. स्थानीयों का कहना है कि एनएचएआई इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. लोगों ने बताया कि पिछले दो सालों से नाली की सफाई नहीं हुई है. स्थानीय लोगों में इसे लेकर काफी आक्रोश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details