धनबाद: जिला एसएसपी विक्रांत कुमार मिंज ने निरसा क्षेत्र के सभी थानों और झारखंड बॉर्डर का निरीक्षण किया. इस दौरान वे बॉर्डर पर कार्यरत सभी पदाधिकारियों और कोरोना जांच में लगे अधिकारियों से बात कर पूरी स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों से रूबरू हुए. इसके साथ ही कार्यप्रणाली पर आवश्यक निर्देश दिए.
धनबाद एसएसपी ने सभी थानों और झारखंड बॉर्डर का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश - धनबाद एसएसपी ने निरीक्षण किया
धनबाद एसएसपी ने निरसा क्षेत्र के सभी थानों और झारखंड बॉर्डर का निरीक्षण किया. इस दौरान एसएसपी ने अधिकारियों से रूबरू हुए और पूरी स्थिति का जायजा लिया.
धनबाद एसएसपी ने किया निरीक्षण
ये भी पढ़ें-BSL ने 65 ठेका मजदूरों को काम से निकाला, विरोध में मजदूरों का अर्धनग्न प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि किसी क्षेत्र में अपराध की घटना को कम करना और जितने भी पुराने केस हैं उसे जल्द से जल्द निष्पादित करना. एसएसपी ने यह भी बताया कि झारखंड में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों को कोविड जांच कराना जरूरी है.