झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

सांसद से नाराज जनता ने वोट का किया बहिष्कार, कहा- पानी नहीं तो वोट नहीं - ईटीवी भारत झारखंड

झरिया डिगवाडीह के स्थानीय लोगों ने लोकसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. बैनर में लिखा है जल ही जीवन है. पानी नहीं तो वोट नहीं. बैनर तले लोगों ने डिगवाडीह दस नंबर के एसबीआई बैंक के पास नारेबाजी की. स्थानीय लोगों का कहना है कि धनबाद के सांसद सालों से यहां सुध लेने नहीं आए.

वोट का बहिष्कार

By

Published : Apr 3, 2019, 1:14 PM IST

झरिया/धनबाद: पानी की भारी किल्लत झेल रहे झरिया डिगवाडीह के लोगों ने अपने जनप्रतिनिधि से नाराज होकर वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. वर्तमान सांसद से नाराज लोगों ने बैनर में लिखा है जल ही जीवन है. पानी नहीं तो वोट नहीं.


झरिया डिगवाडीह के स्थानीय लोगों ने लोकसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. बैनर में लिखा है जल ही जीवन है. पानी नहीं तो वोट नहीं. बैनर तले लोगों ने डिगवाडीह दस नंबर के एसबीआई बैंक के पास नारेबाजी की. स्थानीय लोगों का कहना है कि धनबाद के सांसद सालों से यहां सुध लेने नहीं आए.


उन्होंने कहा कि यहां की जनता को मूलभूत सुविधा से वंचित रखा गया है. कई बार लोगों ने पानी की समस्या को लेकर धनबाद के सांसद से मिले पर आश्वासन के सिवा कुछ भी नहीं मिला. अभी तो गर्मी की शुरुआत है और अभी से यहां की जनता को पानी की किल्लतों से हर दिन रूबरू होना पड़ रहा है. ऐसे में वो लोग इस बार वोट का बहिष्कार करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details