झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

उपायुक्त की अध्यक्षता में जेआरडीए की समीक्षा बैठक, एलॉटमेंट और शिफ्टिंग के कार्यों में तेजी लाने का दिया निर्देश

धनबाद डीसी ने जेआरडीए की समीक्षा बैठक की. जिसमें लोगों को जल्द शिफ्ट कराने का निर्देश दिया. उन्होंने लोगों को शिफ्ट कराने से पहले नए घरों में बुनियादी सुविधा सुनिश्चित करने का अधिकारियों को निर्देश दिया

meeting of jrda
जेआरडीए की बैठक

By

Published : Dec 3, 2020, 5:44 PM IST

धनबाद: उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकरण (जेआरडीए) के कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने रेडी-टू-मूव 1074 आवासों में लोगों को शिफ्ट करने के लिए तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने लोगों को शिफ्ट करने के लिए 11 दिसंबर तक सभी को अलॉटमेंट लेटर भेजने और 13 से 23 दिसंबर तक सभी 1074 लोगों को नोटिस कर फिर शिफ्टिंग की प्रक्रिया आरंभ करने का निर्देश दिया.

उपायुक्त ने कहा कि इस कार्य को सभी मिशन मोड में संपन्न करेंगे. लोगों को नए आवास में शिफ्ट करने से पूर्व कार्यपालक दंडाधिकारी और सिविल इंजीनियर आवासों का निरीक्षण कर उसमें सभी बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे. बैठक में स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट पर चर्चा की गई. साथ ही भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) को भूमि का विवरण उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया.

धनबाद उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने जेआरडीए के कार्यों की निगरानी और गति प्रदान करने के लिए प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग यूनिट (पीएमयू) गठित करने औक शिफ्टिंग प्रक्रिया पर सतत निगरानी करने के लिए कोषांग का गठन करने का निर्देश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details