झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

महाशिवरात्रि पर बैद्यनाथ धाम पहुंचे हजारों श्रद्धालु,  लगाए 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे - झारखंड न्यूज

महाशिवरात्री के मौके पर जलार्पण के लिए कतार में खड़े शिवभक्तों के बीच जबरदस्त देशभक्ति भी देखी जा रही है.  हर-हर महादेव के जयघोष के बीच पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाते दिखे लोग.

महाशिवरात्री पर कतार में खड़े शिवभक्त

By

Published : Mar 4, 2019, 1:23 PM IST

देवघर: सोमवार के दिन के साथ ही महाशिवरात्री का भी महासंयोग है. देशभर के शिवालयों में ॐ नमः शिवाय का मंत्र गूंज रहा है. वहीं, विश्वप्रसिद्ध बाबा धाम में भोलेनाथ को जलार्पण करने और उनका विशेष आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है.


तड़के सुबह से ही हाथ में जलपात्र लिए शिवभक्त अपनी बारी के इंतजार में लंबी कतार में खड़े हैं. इस बीच आसमान में भी बादल छाए हुए हैं और हल्की बारिश और ठंड के ऊपर आस्था भारी पड़ती नजर आ रही है. महाशिवरात्री के मौके पर जलार्पण के लिए कतार में खड़े शिवभक्तों के बीच जबरदस्त देशभक्ति भी देखी जा रही है. हर-हर महादेव के जयघोष के बीच पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाते दिखे लोग.
शिवभक्तों की मानें तो मनोकामना लिंग पर जलार्पण के साथ ही, सीमा पर तैनात जवानों की सलामती और पाकिस्तान द्वारा किए गए नापाक हरकत पर सजा देने की मन्नत मांग रहे हैं.

महाशिवरात्री पर कतार में खड़े शिवभक्त


बता दें कि देवनगरी में महाशिवरात्री के मौके पर सिर्फ देश के अन्य राज्यों से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालु इस पर्व पर पुण्य के भागी बनने पहुंचे हैं. इस बीच देवघर में जलार्पण करने पहुंचे भक्तों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के भारी इंतजामात किये गए हैं. एटीएस, बीडीएस, डॉग स्क्वॉयड के अलावा भारी तादाद में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details